लखनऊ: पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने प्रापर्टी डीलर से 31 लाख रुपये हड़प लिए. तय की गई जमीन मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने दूसरे व्यक्ति को बेच दी. हकीकत सामने आने पर प्रापर्टी डीलर ने रुपये लौटाने को कहा, जिस पर आरोपी ने रुपये लौटाने की बजाए 40 लाख रुपये की रंगदारी और मांग ली. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. दहशत में आए पीड़ित ने ठाकुरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, सआदतगंज निवासी चीनू गुप्ता मनी प्लस नाम से फर्म चलाते हैं. वह ठाकुरगंज में जमीन खरीदना चाहते थे. इस सिलसिले में उनकी मुलाकात हुसैनाबाद शीश महल निवासी शकील हैदर से हुई. बातचीत के बाद शकील के साथियों ने चीनू को बरावनकला में एक जमीन दिखाई, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये बीघा थी. अच्छी लोकेशन पर जमीन होने के चलते चीनू ने सौदा तय कर दिया. बैनामे के तौर पर एक लाख रुपये दिए. फिर जून 2019 में तीन लाख और 27 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए शकील हैदर के आईसीआईसीआई बैंक चौक ब्रांच स्थित खाते में जमा किए थे.