उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून न बदलेगा और न वापस होगा : मुख्तार अब्बास नकवी - लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि इसमें न कोई बदलाव होगा और न ही यह वापस होगा.

etv bharat
मुख्तार अब्बास नकवी.

By

Published : Jan 11, 2020, 11:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी में हुनर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर के लोग अपना हुनर दिखाने पहुंचे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हुनरमंदों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है. उनको न केवल भारतीय मार्केट बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट भी मुहैया कराया गया है.

हुनर हाट में पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी.

युवा महोत्सव के बारे में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों सरकारें जन सरोकार से संबंधित कार्य कर रही हैं. एक तरफ जहां युवा महोत्सव के जरिए फिट इंडिया का सपना पूरा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं को देश के निर्माण का भागीदार बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस कानून का विरोध करने वाले यह समझ लें कि जो कानून लोकसभा व राज्यसभा से पास हो जाता है वह न तो वापस लिया जाएगा और न ही उसमें कोई बदलाव होगा. इस कानून को सभी को मानना होगा. यह कानून भारत के नागरिकों के लिए नहीं, विदेश में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details