लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांगेस ने अपने जिला और शहर अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी की है. नई सूची में 29 शहर अध्यक्ष और 14 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है. लखनऊ महानगर का अध्यक्ष पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान को बनाया गया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नई टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी ली थी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने जिला और शहर की 129 इकाइयों को लोकसभा चुनाव के बाद भंग कर दिया था. नई टीम बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सौंपी थी. लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिला और शहर इकाइयों के अध्यक्षों के नाम की दो सूची जारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें-सुरेंद्र कुमार पांडेय सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
अभी 21 इकाइयों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान होना बाकी है
तीसरी सूची जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के 108 जिला और शहर अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो चुका है. अभी 21 इकाइयों के अध्यक्षों का नाम का ऐलान होना बाकी है. जिनमें 17 शहर इकाइयां और चार जिलाध्यक्ष हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले की तरह इस बार भी अपनी सूची में सभी जातियों और वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. कुछ अनुभवी और पुराने कांग्रेसी शामिल किए गए हैं, लेकिन युवाओं को ज्यादा तरजीह दी गई है.
इसे भी पढ़ें-अटल जयंती विशेष: विधानसभा अध्यक्ष की जुबानी, अटल जी की कहानी
कांग्रेस शहर अध्यक्षों की नयी टीम
गाजियाबाद- मनोज कौशिक
सीतापुर -संतोष भार्गव
अलीगढ़ -परवेज अहमद
बड़ौत- राकेश शर्मा
अमरोहा- परवेज अहमद टीटू
मुरादाबाद -रिजवान कुरैशी
सहारनपुर -वरुण शर्मा
लखनऊ -मुकेश सिंह चौहान
प्रयागराज- नफीस अहमद
वाराणसी -राघवेंद्र चौबे
बांदा -पुष्पेंद्र श्रीवास्तव
मैनपुरी -धीरज श्रीवास्तव
इटावा- पल्लव दुबे
फर्रुखाबाद- जीशान कुरैशी
जौनपुर -सौरभ शुक्ला
हरदोई- जमील अहमद अंसारी
एटा -विनीत बाल्मीकि
झांसी- अरविंद वशिष्ट
अयोध्या- अकबर अली
बाराबंकी- राजेंद्र प्रसाद वर्मा
हाथरस- विनोद कुमार कदम
कन्नौज -एहसान उल हक खान
मथुरा -उमेश शर्मा
देवरिया -राजकुमार जयसवाल
फिरोजाबाद -साजिद बेग
गाजीपुर- सुनील साहू
मऊ -विष्णु प्रकाश कुशवाहा
फतेहपुर -मोहसिन खान
आगरा- देवेंद्र कुमार.
जिला अध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं
गाजियाबाद- विजेंद्र यादव,
सीतापुर- उत्कर्ष अवस्थी ,
लखीमपुर खीरी- प्रहलाद पटेल
अलीगढ़ -सुरेंद्र सिंह
बागपत- यूनुस चौधरी
रामपुर- धर्मेंद्र देव गुप्ता
अमरोहा- ओंकार सिंह कटारिया
मुरादाबाद- विनोद कुमार गुंबर
सहारनपुर -मुजफ्फर अली गुज्जर
शाहजहांपुर-रजनीश कुमार गुप्ता
बलिया- ओम प्रकाश पांडे
प्रयागराज( गंगा पार)- रामकिशन पटेल
वाराणसी -राजेश्वर सिंह पटेल
बरेली- अशफाक सकलानी.