उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला शाही जुलूस, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस - muharram first procession was completed in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला जुलूस.

By

Published : Sep 2, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ:मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की. हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की. हर कोई इमाम हुसैन की याद में गम मनाता नजर आया. वहीं इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला जुलूस.

जुलूस का मुआयना करते नजर आए डीएम

  • जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किए गए थे.
  • एडीजी, एसएसपी सहित डीएम कौशलराज शर्मा ने जुलूस का मुआयना किया.
  • जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की गई.
  • बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जुलूस को देर रात सकुशल सम्पन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें: 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव

मोहर्रम को लेकर पुलिस -प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
-एस एन साबत, एडीजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details