लखनऊ:मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की. हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की. हर कोई इमाम हुसैन की याद में गम मनाता नजर आया. वहीं इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
जुलूस का मुआयना करते नजर आए डीएम
- जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किए गए थे.
- एडीजी, एसएसपी सहित डीएम कौशलराज शर्मा ने जुलूस का मुआयना किया.
- जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की गई.
- बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जुलूस को देर रात सकुशल सम्पन्न कराया गया.