उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mughal Garden Name Change : नाम बदलने पर तिलमिलाईं पूर्व सीएम मायावती, कहा-बेराेजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden Name Change) का नाम बदले जाने के विराेध में आवाजें उठने लगी हैं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की.

पूर्व सीएम मायावती ने मुगल गार्डन का नाम बदलने का विराेध जताया है.
पूर्व सीएम मायावती ने मुगल गार्डन का नाम बदलने का विराेध जताया है.

By

Published : Jan 29, 2023, 12:16 PM IST

लखनऊ :नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden Name Change) का नाम बदल दिया गया है. अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. सरकार के इस फैसले काे लेकर सियासत भी शुरू हाे गई है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नाम बदलने पर सरकार पर हमला बाेला है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त है. जिनके निदान पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय धर्मांतरण, नामांतरण बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद है. उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या देश व यहां के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी. वर्ना फिर आम जनता इसे भी सरकार की अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी.

बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. सरकार ने मुगल गार्डन का नाम भी बदल दिया है. अब यह अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. उद्यान के बाहर नए नाम का साइन बाेर्ड भी लगा दिया गया है. इस बार यह गार्डन 31 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने के लिए खुलेगा. अमृत उद्यान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेगा. काफी संख्या में लाेगाें के इसे देखने आने की उम्मीद है. उद्यान में 12 तरह के ट्यूलिप के विशेष फूल लगाए गए हैं. यहां पर सेल्फी प्वांइट भी बनाए गए हैं. क्यूआर कोड से पौधों के बारे में लाेग जानकारी ले सकेंगे. उद्यान में 120 तरह के गुलाब हैं.

यह भी पढ़ें :49 जिलों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी मंत्री, देखें किस जिले का किसे दिया गया प्रभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details