उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुफ्ती इरफान फिरंगी महली ने कहा- हर शख्स के लिए जरूरी है शिक्षा - lucknow news

उलमा-ए-फरंगी महली के उर्स की महफिल राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें मुसलमानों को शिक्षा प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया. मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने महफिल को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम में शिक्षा को प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है.

हर शख्स के लिए जरूरी है शिक्षा
हर शख्स के लिए जरूरी है शिक्षा

By

Published : Mar 30, 2021, 3:34 PM IST

लखनऊ: उलमा-ए-फरंगी महली के उर्स की महफिल लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें मुसलमानों को शिक्षा प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया. यह उर्स की महफिल काजी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया.

दरअसल, मंगलवार को राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की अध्यक्षता में होने वाली इस उर्स की महफिल में कई उलमाओं ने अपनी तकरीरों के माध्यम से मुसलमानों को नेक रास्ते पर चलने की हिदायत दी. इस मौके पर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने महफिल को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम में शिक्षा को प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है. इसलिए हम सबका यह फर्ज बनता है कि बड़े-छोटे बच्चे और महिलाएं शिक्षा जरूर प्राप्त करें, जिससे देश और दुनिया की तरक्की के रास्ते में मुसलमान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें.

इसे भी पढ़ें:-मलिहाबाद के फूल और पौधों की बढ़ी मांग, घरों की बढ़ा रहे शोभा

उन्होंने कहा कि इस्लाम में गलत कामों की कहीं भी इजाजत नहीं दी गई है. मुसलमानों को चाहिए कि नशा, झूठ, फरेब और दुनियावी लालच में आकर अपने इस्लाम का सच्चा रास्ता न भूलें. इस दौरान कोराना महामारी से देश और दुनिया को निजात दिलाने के लिए विशेष दुआ का भी आयोजन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details