लखनऊःडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 19वां दीक्षांत समारोह 16 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. पहली बार विश्वविद्यालय के तरफ से परास्नातक के होनहारों को भी मेडल दिए जाएंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से होनहारों की सूची भी जारी कर दी गई है. पहली बार मेडल पाने वालों में लखनऊ, वाराणासी, मेरठ और गाजियाबाद के कॉलेजों के होनहार शामिल हैं.
इनको मिल रहा पहली बार मेडल
एमटेक में अजय कुमार गर्ग कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की आकृति गर्ग को प्रथम स्थान, सरस्वती हायर एजुकेशन एडं टेक्निकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वाराणसी शुभम सहाय व मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की मानसी गुप्ता समान अंकों पर दूसरा स्थान और लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लखनऊ के आकाश श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है. इन्हें पहली बार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉज मेडल से नवाजा जाएगा. इसी तरह, एम फार्मा में राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद की कामिनी को प्रथम, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वरदान गुप्ता को दूसरा और इसी संस्थान की सोनिया गोस्वामी को तीसरा स्थान मिला है. इन्हें क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉज मेडल दिया जाएगा.
19वां दीक्षांत समारोह: AKTU में पहली बार एम.टेक, एम.फार्मा के होनहारों को मिलेगा मेडल - etv bharat news
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 19वां दीक्षांत समारोह 16 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. पहली बार विश्वविद्यालय के तरफ से परास्नातक के होनहारों को भी मेडल दिए जाएंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से होनहारों की सूची भी जारी कर दी गई है. पहली बार मेडल पाने वालों में लखनऊ, वाराणासी, मेरठ और गाजियाबाद के कॉलेजों के होनहार शामिल हैं.
यह है दीक्षांत की तैयारियां
19वां दीक्षांत समारोह 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शुरू होगा. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी मेडल प्रदान किये जाएंगे. मेडल सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जा चुकी है. दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में से टॉपर विद्यार्थी को मेडल प्रदान किया जाएगा. सम्बद्ध राजकीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थानों में एमटेक एवं एमफार्म में एक-एक स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे. साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 8 स्वर्ण, 4 रजत, 4 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे. स्नातक पाठ्यक्रमों में सम्बद्ध राजकीय एवं निजी संस्थानों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक श्रीमती कमल रानी मेमोरियल अवार्ड (पदक) के साथ 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 16 कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे. घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 6 स्वर्ण, 6 रजत, 6 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप