लखनऊ:लॉकडाउन के दौरान बंद हुई एमएसएमई की इकाइयों को संचालित कराकर पुनः पुरानी स्थिति में लाने के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है. सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल और एमएसएमई साथी एप लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से एमएसएमई की जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए सहयोग किया जा रहा है. बैंक से जुड़ी समस्या हो, जीएसटी का रिफंड, सरकारी विभागों से देनदारी समेत विभिन्न समस्याओं को उसके माध्यम से सुलझाया जा रहा है. इस एप पर अब तक करीब चार हजार शिकायतें आ चुकी हैं.
चार से अधिक लोगों ने एप पर की शिकायत
लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही साथी एप की उपयोगिता साबित होने लगी है. चार हजार से अधिक लोग शिकायत कर चुके हैं. इसमें दो हजार से ऊपर बैंक की समस्या है. ऋण मिलने में दिक्कत आ रही है. छोटे उद्यमी ऋण के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन बैंक अपने मानक के अनुरूप नहीं पाने का हवाला देकर मना कर देते हैं, या फिर ज्यादातर लोगों को बार-बार दौड़ाते हैं.
18 जिलों से सबसे अधिक शिकायत
करीब 18 जिलों से सबसे अधिक शिकायतें आई हैं. इनमें देखा जाए तो लखनऊ से सबसे अधिक शिकायत हैं. गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, झांसी, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, संतकबीर नगर और रामपुर जैसे जिलों से शिकायतें ज्यादा आई हैं.