उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने पर फोकस, MSME उद्यमी महासम्मेलन में योगी बनाएंगे रूपरेखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने पर फोकस कर रहे हैं. लखनऊ में आयोजित होने वाले एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन में सीएम योगी इसके लिए रूपरेखा तैयार करेंगे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 7:53 AM IST

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन, इंडिया फूड एक्सपो 2022 और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर 2 से 4 नवंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. सेमिनार का उद्धाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा, दोनों डिप्टी सीएम, एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उद्यान विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सीएफटीआरआई मैसूर, पोटेटो रिसर्च इंस्टीट्यूट मोदीपुरम समेत प्रदेश की करीब 1500 फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भाग लेंगी. इसके साथ ही नेशनल लेवल की पांच ऑर्गनाइजेशन और उनके साइंटिस्ट भी मौजूद रहेंगे. एग्जीबिशन में करीब 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें किसानों को उनके उत्पादन की क्वालिटी सुधारने, उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंक, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी विदेशी मशीन के एक्सपर्ट के स्टॉल शामिल होंगे. यह जानकारी शनिवार को लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने दी.

कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में लगभग 250 बिलियन डॉलर की इकॉनमी है, जिसमें साढ़े चार लाख करोड़ कृषि और 50 हजार करोड़ का फूड प्रोसेसिंग का योगदान है. प्रदेश में लगभग 70 हजार एमएसएमई यूनिट रजिस्टर्ड है, जबकि करीब 20 लाख यूनिट अनरजिस्टर्ड हैं, जो एमएसएमई सेक्टर की तरह कार्य कर रही हैं. देश में टेक्सटाइल सेक्टर के बाद फूड सेक्टर में ही सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध है. यूपी देश में एमएसएमई सेक्टर के तहत लोगों को राेजगार उपलब्ध कराने में दूसरा स्थान रखता है. यूपी करीब 15 एग्रीकल्चर उत्पादों के प्रोडक्शन के साथ देश में पहले स्थान पर है. देश का 34 प्रतिशत गेहूं यूपी में होता है. आम, पोटेटो, वॉटर मेलन समेत 15 उत्पाद ऐसे हैं, जिसमें यूपी नंबर वन पर है. ऐसे में प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने में फूड प्रोसेसिंग का अहम रोल है.

पढ़ें-आजम खान की विधायकी जाने पर जयंत चौधरी ने उठाया ये सवाल, मांगा जवाब


अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रदर्शनी में देश और विदेश के 100 से अधिक एक्जीबिटर भाग लेंगे. प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए मशीनों, उपकरणों, सेवाओं और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे भावी और वर्तमान उद्यमी लाभान्वित हो सकें. प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पीएमएफएमई स्कीम का मौके पर ही पंजीकरण होगा. कार्यक्रम में आगामी ग्लोबल समिट में इंडस्ट्री इंवेस्टमेंट पर फोकस किया जाएगा, ताकि समय से एमओयू को तैयार किया जा सके. एसीएस ने बताया कि महासम्मेलन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग, केंद्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, फ्लेवर्स और फ्रेगरेंस विकास केंद कन्नौज, यूपीसीडा, योजना विभाग उत्तर प्रदेश और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अपना संबोधन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के किया जा रहा है. प्रदर्शनी में प्रवेश फ्री होगा.

पढ़ें-छठ पर्व पर संचालित होंगी कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details