लखनऊ : एमपीडब्ल्यू संविदा ने विभागीय प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर महानिदेशालय परिवार कल्याण परिसर में बीते मंगलवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. देर शाम डॉक्टर लिली सिंह महानिदेशक परिवार कल्याण (Dr. Lilly Singh Director General Family Welfare) ने वार्ता का प्रस्ताव दिया.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र और उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी की उपस्थिति में वार्ता हुई. बुधवार को संविदा एमपीडब्ल्यू संगठन के संरक्षक विनीत मिश्रा ने अपने प्रशिक्षण कराने के लिए अपना पक्ष महानिदेशक परिवार कल्याण के सामने रखा और यथाशीघ्र अपने प्रशिक्षण कराने की मांग की.
वार्ता के बाद समाप्त होगा आंदोलन
महानिदेशक ने कहा कि इस विषय में शासन में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण से कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों की वार्ता कराकर इस विषय का निस्तारण कराया जाएगा. उन्होंने आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया. इस पर संगठन प्रतिनिधियों ने आंदोलन वापस लेने की मांग खारिज कर दी. कहा कि प्रत्येक जिले से बारी-बारी से 10 संविदा एमपीडब्ल्यू धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से वार्ता के बाद ही आंदोलन को समाप्त करने पर विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :खुशखबरी : चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिलेगा रुका हुआ महंगाई भत्ता