उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति देने में आनाकानी कर रही सरकार: संजय सिंह

परीक्षा में उतीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे सहायक अध्यापक एवं प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह सोमवार को इको गार्डन पहुंचे.

नियुक्ति देने में आनाकानी कर रही सरकार: संजय सिंह
नियुक्ति देने में आनाकानी कर रही सरकार: संजय सिंह

By

Published : Jan 3, 2022, 7:07 PM IST

लखनऊःआम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति देने में सरकार अनाकानी कर रही है. ये बाते उन्होंने सहायक अध्यापक एवं प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में इको गार्डन पहुंचने के बाद कही. उन्होंने पहले यहां धरना दे रहे अभ्यर्थियों की समस्या सुनी और फिर पार्टी की ओर से उनके आंदोलन का समर्थन किया.

इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले विज्ञापन निकाला. करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और इसमें लगभग 45 हजार अभयर्थी सफल हुए. इसके बाद भी 1897 पदों पर उन्हें नियुक्ति देने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई. वह भी तब जबकि खुद बेसिक शिक्षा मंत्री ट्वीट करके कहते हैं कि तीस दिसंबर से इनके साक्षात्कार एवं नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह वही मंत्री हैं जो अपने भाई को नौकरी देने के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे में रिक्ति बना लेते हैं. संजय सिंह ने कहा कि वह अभ्यर्थियों की पीड़ा उचित मंच पर उठाकर उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं. 28 नवम्बर को टीईटी का पेपर लीक हुआ तो बाबा जी बोले 'एक महीने के अंदर पारदर्शी ढंग से परीक्षा होगी' 37 दिन हो गये बाबा जी गायब हैं? योगी सरकार ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- सपा के बिजली फ्री देने के दावे से भाजपा को करंट लग गया है

आम आदमी पार्टी ने कानपुर के भारत राजयोगी को पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की स्वीकृति के बाद भारत राजयोगी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details