लखनऊःलखनऊ में आम आदमी प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह प्रवर्तन निदेशालय उन्हें जानबूझकर शराब घोटाले में फंसाने के मामले में कहा कि 'आज देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बेनकाब हुई है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रही है. ईडी की जांच में झूठे तत्व सामने आए हैं. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए आपको केजरीवाल को बदनाम करना है, आपको आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है, जो पार्टी देश की शिक्षा के लिए काम कर रही है उसे आप बदनाम कर रहे हैं. ईडी की जांच में लिखा है कि संजय सिंह की एक शराब की दुकान मनीष सिसोदिया के नाम पर है. मैंने जब मान अधिकारी का नोटिस भेजा तब ईडी के अधिकारियों ने आनन-फानन में कोर्ट में जाकर के रिपोर्ट लगाने की बात कही. ईडी ने कहा कि कोर्ट में गलती से नाम आ गया है'.
किसी और आरोपी की जगह मेरा नाम लिख दिया
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के इशारे पर ईडी ने शराब घोटाले में किसी और की जगह मेरा नाम लिखकर मुझे फसाने की कोशिश की है. ईडी ने खुद माना संजय है कि इस मामले में राहुल सिंह की जगह पर मेरा नाम लिख दिया गया. ईडी की झूठी जांच का पर्दाफाश हुआ. अगर ईडी को गलती करनी थी तो भारतीय जनता पार्टी के किसी मंत्री का नाम लिख देते. यह गलती नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर की गई कार्रवाई है. आम आदमी पार्टी और संजय सिंह को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि ईडी का कहना है कि गलती हो गई है, लेकिन वो माफी नहीं मानने को तैयार है.