उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा केवल आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम कर रही है, ईडी आज बेनकाब हुई है : संजय सिंह - सांसद संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने जानबूझकर शराब घोटाले में फंसाने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पर निशाना साधा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं.

etv bharat
सांसद संजय सिंह

By

Published : May 3, 2023, 10:34 PM IST

लखनऊःलखनऊ में आम आदमी प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह प्रवर्तन निदेशालय उन्हें जानबूझकर शराब घोटाले में फंसाने के मामले में कहा कि 'आज देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बेनकाब हुई है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रही है. ईडी की जांच में झूठे तत्व सामने आए हैं. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए आपको केजरीवाल को बदनाम करना है, आपको आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है, जो पार्टी देश की शिक्षा के लिए काम कर रही है उसे आप बदनाम कर रहे हैं. ईडी की जांच में लिखा है कि संजय सिंह की एक शराब की दुकान मनीष सिसोदिया के नाम पर है. मैंने जब मान अधिकारी का नोटिस भेजा तब ईडी के अधिकारियों ने आनन-फानन में कोर्ट में जाकर के रिपोर्ट लगाने की बात कही. ईडी ने कहा कि कोर्ट में गलती से नाम आ गया है'.

किसी और आरोपी की जगह मेरा नाम लिख दिया
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के इशारे पर ईडी ने शराब घोटाले में किसी और की जगह मेरा नाम लिखकर मुझे फसाने की कोशिश की है. ईडी ने खुद माना संजय है कि इस मामले में राहुल सिंह की जगह पर मेरा नाम लिख दिया गया. ईडी की झूठी जांच का पर्दाफाश हुआ. अगर ईडी को गलती करनी थी तो भारतीय जनता पार्टी के किसी मंत्री का नाम लिख देते. यह गलती नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर की गई कार्रवाई है. आम आदमी पार्टी और संजय सिंह को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि ईडी का कहना है कि गलती हो गई है, लेकिन वो माफी नहीं मानने को तैयार है.

संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी एक नहीं कई जन्म ले लेंगे फिर भी मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं होगा. मुझे बदनाम करने की कोशिश में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ न मिला जितनी भी जांच हो रही है वो केवल सिर्फ आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए. भाजपा के इशारे पर काम कर रही है ईडी. आज जो मुझे पत्र मिला है, इसके बाद मैं भारत सरकार के वित्त सचिव से मांग की है कि प्रॉसिक्यूशन सेंक्शन की परमिशन तत्काल दी जाए और उसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे मैं अपने वकीलों से इस संबंध में राय ले रहा हूं.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह बोले, पीएम मोदी और सीएम योगी का इंजन फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details