लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कृषि बिल का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. यह अडानी और अंबानी के हितों के लिए बनाया गया है और केंद्र सरकार उन्हीं के इशारे पर चल रही है. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी ने कहा कि 14 दिसंबर को किसानों के समर्थन में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी एक दिन का अनशन करेगी.
किसानों के समर्थन में 14 दिसंबर को अनशन करेगी आप पार्टी
आम आमदी पार्टी 14 दिसंबर को किसानों के समर्थन में एक दिन का अनशन करेगी. राजधानी लखनऊ में कृषि बिल का विरोध करते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.
गोमतीनगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है. कृषि कानून किसानों के लिए नहीं बल्कि अडानी और अंबानी के लिए बनाया गया है. शहीद भगत सिंह और कई पंजाबी क्रांतिकारियों के वंशजों और किसानों को आतंकवादी कहने वाली भाजपा सरकार को जनता जवाब देगी. आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है और उनका समर्थन करती है.
अधिकार मांगने वाले को देशद्रोही साबित कर रही सरकार
संजय सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार अपना अधिकारी मांगने वाले को देशद्रोही साबित करने में जुटी है. केंद्र सरकार छात्रों को टुकड़े-टुकड़े गैंग, बुद्धिजीवियों को अर्बन नक्सल और किसानों को आतंकवादी बताती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने वहां पहुंच जाते हैं. वह भी बिना निमंत्रण के.