लखनऊ: आम आदमी पार्टी प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सीधा सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ बलात्कार और हत्या के दोषियों को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचा रहे हैं. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सभी दोषी एक ही जाति विशेष के हैं.
हाथरस गैंगरेप: सांसद संजय सिंह का आरोप, CM योगी का दोषियों को सीधा संरक्षण - हाथरस गैंगरेप केस
हाथरस की घटना को लेकर इन दिनों विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के दोषियों को खुद यूपी के मुख्यमंत्री बचा रहे हैं. उन्होंने सभी आरोपियों को एक जाति विशेष वर्ग से होने के कारण बचाने का आरोप लगाया है.
आप ने योगी सरकार पर बोला हमला
हाथरस की घटना को लेकर इन दिनों विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं आप ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक अजय दत्त शर्मा ने दिल्ली में अस्पताल के बाहर पुलिस से पूछा कि जबरिया शव को क्यों ले जा रहे हैं तो पुलिस ने उनको मारा-पीटा और हाथापाई की. परिवार की मर्जी के बगैर जबरन लड़की का दाह संस्कार करा दिया गया. इसका एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है कि भाई ने उसके चिता में लकड़ी डाली थी. हमारा सवाल है कि मुखाग्नि किसने दी परिवार तो कह रहा है कि हम हिंदू रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करना चाहते थे.
अपराध में भी जाति खोजती है यह सरकार
उन्होंने प्रदेश सरकार के यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता को ढंग से इलाज नहीं मिला, जिसके कारण उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह बड़े शर्म की बात है देश के लिए, प्रदेश के लिए और समाज के लिए कि अपराध में जाति खोजते हैं. बलात्कार में जाति खोजते हैं. प्रदेश की बहू-बेटियां न्याय की मांग कर रही हैं कि उनके साथ ऐसी हैवानियत फिर कभी न हो.