उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजय सिंह ने योगी से पूछा- एसआईटी क्या स्पाइडरमैन है - लखनऊ की ताजा खबर

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी से पूछा कि एसआईटी क्या स्पाइडरमैन है. साथ ही कहा कि सीएम योगी ने मेरे ऊपर 13 मुकदमे दर्ज कराए, मेरा कार्यालय बंद कराया.

आप पार्टी के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन.
आप पार्टी के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन.

By

Published : Sep 11, 2020, 5:31 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया. इस मौके पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार आप पार्टी पर आरोप था कि एक मकान को जबरन कब्जा करके कार्यालय खोला गया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. ईटीवी भारत से बातचीत में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार के चलते उनके कार्यालय पर ताला लगा, लेकिन उनके चाहने वालों ने उनके लिए नया ठिकाना ढूंढ लिया है. उन्होंने कहा कि इस नए कार्यालय से पार्टी अपने कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करेगी.

योगी सरकार पर बरसे संजय सिंह.

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में से 65 जिलों में ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का घोटाला किया गया है. योगी सरकार इस घोटाले में मिली हुई है. अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला है, जो मानवता के खिलाफ है.

घोटाले को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि 10 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपी दी जाए. इस पर आप पार्टी के नेता ने कहा कि एसआईटी में कोई बड़ा पुलिस अधिकारी शामिल नहीं है. कैसी जांच होगी और कौन जांच करेगा. यह एक हास्यापद विषय है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि कोई मुझे बताए कि क्या योगी की एसआईटी स्पाइडर मैन है, जो 10 दिन के अंदर पूरा घोटाला खोल देगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details