उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता के चुनाव प्रचार में बगावती तेवर दिखाने वाली सांसद संघमित्रा मौर्य करा रहीं भाजपा के लिए दनादन दान - स्वामी प्रसाद मौर्य

बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की हार के बाद फिर से भाजपा के कामों में जुट गई हैं. उन्होंने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए थे, लेकिन पिता की हार के बाद उनको 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी टिकट कटने का डर सताने लगा. इसलिए वे फिर से बैकफुट पर आकर भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान में जुट गईं.

भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान
भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान

By

Published : Apr 27, 2022, 1:45 PM IST

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में जाने के बाद उनकी बेटी बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कई बार भाजपा के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए थे. वहीं, पिता की हार और भाजपा की सरकार दोबारा बनने के बाद संघमित्रा ने पार्टी में वापस काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के माइक्रो डोनेशन अभियान में उत्तर प्रदेश में अब तक दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. करीब साढ़े पांच हजार लोगों को उन्होंने माइक्रो डोनेशन अभियान से जोड़ा. हाल ही में भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने ऐसे 30 पदाधिकारियों की एक सूची ट्विटर पर साझा की है. जिन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दान करवाया है. इसमें नंबर एक पर एमएलसी आशीष यादव हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने माइक्रो डोनेशन अभियान शुरू किया है. इसमें देश स्तर पर भाजपा के पदाधिकारी लोगों को दान के इस अभियान से जोड़ रहे हैं. इसमें 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और हजार रुपये का अधिकतम दान लोगों से लिया जा सकता है. पदाधिकारियों का नमो एप पर एक यूनीक लिंक जनरेट हो रहा है. इस लिंक पर जाकर जितने लोग दान करते हैं, वह सब उस विशेष पदाधिकारी के खाते में जाता है. इस अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में होड़ मची हुई है कि कौन कितना दान करेगा.

भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान

यह भी पढ़ें:ताज का दीदार नहीं कर सके जगद्गुरु परमहंस आचार्य, भगवा वस्त्र व ब्रह्मदंड के कारण CISF के जवानों ने प्रवेश से रोका

पदाधिकारियों को और उत्साहित करने के लिए इस प्रतिस्पर्धा में महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सुनील बंसल ने सोशल मीडिया पर 30 ऐसे पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. जिन्होंने सबसे अधिक दान करवाया है. इसमें बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य का नाम भी शामिल है. संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए. उनके चुनाव में संघमित्रा मौर्य प्रचार के लिए पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने भाजपा से बगावती तेवर भी दिखाए थे. वहीं, पिता की हार के बाद संघमित्रा एक बार फिर बैकफुट पर हैं और भाजपा के दान अभियान में जुटी हैं, क्योंकि उनको डर है कि कहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट न कट जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details