लखनऊः माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के स्पोर्ट्स कोटे से लिए गए शस्त्र लाइसेंस पर धोखाधड़ी करके कई हथियार खरीदने के मामले में जमानत अर्जी को खारिज कर दी गई. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश श्रीवास्तव ने कहा कि अभियुक्त पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, जमानत नहीं दी जा सकती.
जमानत अर्जी का विरोध करते हुए एपीओ सोनू सिंह राठौर ने अदालत को बताया कि कोतवाली महानगर प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया कि मेट्रो सिटी निवासी अब्बास अंसारी ने वर्ष 2012 में डीबीडीएल गन का लाइसेंस लिया था. इसके बाद अब्बास अंसारी ने अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली के पते पर स्थानांतरित करवा लिया था. आरोप है कि अब्बास ने खुद को विख्यात निशानेबाज दिखाकर दिल्ली वाले शस्त्र लाइसेंस पर कई शस्त्र खरीद लिए. रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने लखनऊ पुलिस को बिना जानकारी और अनुमति के धोखाधड़ी कर लाइसेंस को दिल्ली स्थानांतरित करवा लिया.