लखनऊ: एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने दो सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. दरअसल छात्र आंदोलन में दुकानों को बंद कराने के दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के एक मामले में गवाही के लिए एसआई विजय प्रताप सिंह, नरेश कुमार और सिपाही रामकृष्ण वर्मा, हरिराम व एचसी जयपाल सिंह के न आने पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है. इसके पूर्व भी कोर्ट इनके खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दे चुकी है. उक्त मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ रायबरेली के सरेनी से भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी अभियुक्त हैं.
कोर्ट ने इसके साथ ही अभियोजन को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का सशर्त अंतिम अवसर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यदि अगली तारीख पर अभियोजन अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो अभियोजन का साक्ष्य समाप्त कर अभियुक्तों का बयान दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी.