नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का आज जन्मदिन है. सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में उनका जन्मदिन मनाया गया. सांसद शर्मा ने 5 मंज़िला 60 किलो का केक काटा और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. जन्मदिन के मौके पर सांसद ने जनता से गिफ्ट भी मांगा. सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने और जल संचयन की मांग भी रखी.
गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर शरीक हुए लोगों से बर्थडे गिफ्ट में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का वादा मांगा. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो जल संचयन करेंगे और प्रदूषण से गौतमबुद्ध नगर को मुक्त कराएंगे.