उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 60 किलो केक काटकर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मनाया जन्मदिन - birthday celebration

गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर शरीक हुए लोगों से बर्थडे गिफ्ट में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का वादा मांगा.

सांसद डा. महेश शर्मा ने मनाया जन्मदिन.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:40 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का आज जन्मदिन है. सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में उनका जन्मदिन मनाया गया. सांसद शर्मा ने 5 मंज़िला 60 किलो का केक काटा और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. जन्मदिन के मौके पर सांसद ने जनता से गिफ्ट भी मांगा. सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने और जल संचयन की मांग भी रखी.

60 किलो केक काटकर सांमद डा. महेश शर्मा ने मनाया जन्मदिन.

गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर शरीक हुए लोगों से बर्थडे गिफ्ट में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का वादा मांगा. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो जल संचयन करेंगे और प्रदूषण से गौतमबुद्ध नगर को मुक्त कराएंगे.

राजनैतिक गलियारों में गौतमबुद्ध नगर में दो पावर हॉउस यानी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और BJP राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार बड़ा है, उसके नेतृत्व में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. पार्टी में सबकी जिम्मेदारी तय है और उसी के अनुरूप सभी लोग काम करते हैं.

ये नेता भी रहे मौजूद
सांसद महेश शर्मा के जन्मदिन के मौके पर BJP के नवनियुक्त राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, मंत्री नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता, गौतमबुद्ध नगर अध्यक्ष विजय भाटी, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details