उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंदोलन कर रहे किसान नहीं, बल्कि अराजक तत्व हैंः सांसद कौशल किशोर - सांसद कौशल किशोर का बयान

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने दिल्ली हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं, बल्कि अराजक तत्व हैं.

सांसद कौशल किशोर से बातचीत.
सांसद कौशल किशोर से बातचीत.

By

Published : Jan 31, 2021, 6:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि इस समय प्रदर्शन करने वाले लोग किसान नहीं हैं, बल्कि अराजक तत्व हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की.

सांसद कौशल किशोर से बातचीत.

'विपक्ष की कठपुतली न बनें किसान'
कृषि कानून को लेकर के देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसे लेकर सरकार भी असमंजस में है. आज 67वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा. सरकार और किसान दोनों ही अपनी बातों पर अड़े हैं. इस संदर्भ में ईटीवी भारत की टीम ने मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर से खास बातचीत की.

'झंडा फहराने वालों को मिले सजा'

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि जिन लोगों ने लाल किले पर भारत के झंडे के समकक्ष अपना झंडा फहराया था, वे किसान नहीं है, बल्कि अराजक तत्व है. उन्हें सजा दी जाएगी. दीप सिद्धू की फोटो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ वायरल होने की बात पर सांसद ने कहा कि यह विपक्ष की एक चाल है. विपक्ष एजेंडा बनाकर अपना काम कर रहा है. इस वक्त धरना प्रदर्शन करने वाले लोग अराजक तत्व हैं, जिन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को विपक्ष की कठपुतली नहीं बनना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details