लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. हाल ही में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था. अब लखनऊ के मोहन लालगंज के सांसद कौशल किशोर ने भी ट्वीट कर लखनऊ के हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लखनऊ में होने वाले पंचायत चुनाव को एक महीने टालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान से बढ़कर चुनाव नहीं हो सकता.
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर महानिदेशक व लखनऊ के सीएमओ तलब
राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के सबसे ज्यादा 27 हजार से अधिक मरीज होने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. इस लापरवाही पर राज्य सरकार सख्ती शुरू कर दी है.