लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले आदर्श का एक और खेल सामने आया है. पुलिस को आयुष के घर के पास की एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें आदर्श एक मकान की खिड़की में कुछ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि आदर्श आयुष को गोली मारने के बाद असलहा छिपा रहा था. पूछताछ में आदर्श ने यह बात कबूली है. आदर्श की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मकान से असलहा बरामद किया है. बता दें कि पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है.
BJP सांसद के बेटे आयुष और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज - miscreants shot in lucknow
17:45 March 03
घटना के बाद पिस्टल छिपा रहा था आयुष का साला आदर्श, देखें वीडियो
16:33 March 03
आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस ने भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा मड़ियांव थाना क्षेत्र में छठा मिल चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया है. आयुष पर आरोप है कि जमीन विवाद में प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने के लिए उसने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई. हालांकि पुलिस अभी तक घटना में प्रयोग लाइसेंसी पिस्टल के बारे में कुछ नहीं बता रही.
मालूम हो कि मंगलवार देर रात भाजपा सांसद कौशल किशोर का बेटा आयुष और उसका साला घूमने निकले थे. उसी दौरान संदिग्ध हालत में आयुष को गोली लगी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. उसके साले आदर्श को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आदर्श ने प्रॉपर्टी विवाद में चंदन गुप्ता, मनी जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने के लिए घटना को अंजाम देने की बात कबूली.
आदर्श के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है. हालांकि पिस्टल का लाइसेंस किसके नाम है, इसकी जानकारी पुलिस नहीं दे रही है. आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस लीपापोती करने में जुटी है. यहां तक कहा जा रहा है कि जिस पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया, वह पिस्टल सांसद कौशल किशोर की पत्नी के नाम पर है, लेकिन इस विषय पर कोई पुलिसकर्मी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
बुधवार शाम साढ़े तीन बजे मडियांव पुलिस ने साजिश के तहत खुद पर गोली चलवाने के आरोप में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले आदर्श के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने, 1बी और 120बी की आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह का कहना है कि मडगांव में तैनात छठा मील चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयुष के स्वस्थ होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
06:14 March 03
आयुष को उसके साले ने ही मारी थी गोली
लखनऊ: जिले के मड़ियाव थाना क्षेत्र में मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे आयुष को गोली लगने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आयुष ने ही खुद पर गोली चलवाई है. गोली चलाने वाला आयुष का साला बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके बाद आयुष के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गोली लगने के बाद आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. फिलहाल आयुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर और पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए थे.
इनको फंसाने की थी साजिश
पूछताछ के दौरान आयुष के साले ने बताया है कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए ही खुद पर गोली चलवाई है. उसने बताया कि चंदन गुप्ता, मनी जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने के लिए ही साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि जिस पिस्टल से गोली चली थी, उसे हमने बरामद कर लिया है. सांसद के बेटे ने लव मैरिज की थी. उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहता था. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आयुष ने अपने साले से खुद पर गोली क्यों चलवाई.
डीसीपी नॉर्थ का कहना है कि अभी सांसद कौशल की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था. छठा मील के पास उस पर फायरिंग की गई. गोली आयुष के दाहिने हाथ में लगी है. आयुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कमिश्नरेट पुलिस पर उठा सवालिया निशान
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे के मामले में कमिश्नरेट पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. घटना में प्रयुक्त पिस्टल का लाइसेंस किसके नाम है. इस पर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. डीएसपी उत्तरी रईस अख्तर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द लाइसेंसी पिस्टल के बारे में भी जानकारी एकत्र कर ली जाएगी.
सबसे छोटा बेटा है आयुष
सांसद कौशल किशोर के चार बेटे हैं. सबसे बड़े बेटे का नाम प्रभात किशोर, दूसरे का आकाश किशोर, तीसरे का विकास किशोर और चौथे का आयुष किशोर है. सांसद के दूसरे बेटे आकाश किशोर उर्फ जैबी की मृत्यु नशे के कारण हो चुकी हैं.
सांसद का गोद लिया बेटा है आयुष
सांसद के करीबियों की माने तो सांसद कौशल किशोर का सबसे छोटा बेटा आयुष सांसद के एक मित्र का बेटा है. उसे सांसद ने गोद लिया था. आयुष ने 6 महीने पहले अपनी मर्जी से शादी की थी. इसके बाद से वह परिवार से अलग रह रहा था.