लखनऊ:सांसद कौशल किशोर लगातार कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं. सांसद कौशल किशोर डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों का सम्मान इन लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कौशल किशोर ने तहसील सरोजनी नगर के ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर वहां मौजूद सफाई कर्मियों को सम्मानित किया.
पुष्प वर्षा कर सांसद ने सफाईकर्मियों का किया स्वागत
कार्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में सांसद कौशल किशोर ने सफाई कर्मियों के सम्मान में उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. साथ ही सभी लोगों को साबुन, फल, मास्क, बिस्कुट और प्रशस्ति पत्र दिया. इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना की इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालते हुए आपलोग साफ-सफाई कर रहे हैं. आप सभी लोग सम्मान के पात्र हैं और आप लोगों की हौसला अफजाई करना जरूरी है.
40 कर्मचारियों को किया सम्मानित
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारी प्रवीण, रीना और राजू भारती सहित 40 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें सांसद ने सम्मानित किया.