लखनऊ: जिले की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर की मंगलवार रात अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद परिजनों ने उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव, वीडियो जारी कर दी जानकारी - new cases of coronavirus
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी.
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर को बीते दो दिनों से बुखार आ रहा था. साथ ही उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी. इसके बाद मंगलवार रात अचानक कौशल किशोर की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कानपुर रोड स्थित अपोलो मिडिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बुधवार को यहां उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
हालांकि सांसद ने पहले संक्रमण की पुष्टि नहीं की थी. वहीं सांसद कौशल किशोर की तबियत बिगड़ने पर उनकी पत्नी और मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, बेटा विकास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व बीजेपी नेता अस्पताल में मौजूद रहे. सांसद ने स्वयं वीडियो जारी कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से जांच करवाने की अपील की है. बता दें कि सोमवार को निगोहा में तीन लोगों की हुई नृसंश हत्या के बाद सांसद कौशल किशोर घटना स्थल पर गए थे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से भी मिले थे. उसी दिन से उनको बुखार लग रहा था. फिलहाल सांसद की स्तिथि ठीक है.