उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद कौशल किशोर ने की ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग, सीएम को भेजा पत्र

लखनऊ में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की वकालत की है. सांसद का कहना है कि इससे एक ओर जहां छात्रों को तनाव के इस दौर में मानसिक रूप से व्यस्त करने का जरिया मिलेगा. वहीं पठन-पाठन के नुकसान को कम किया जा सकेगा.

सांसद कौशल किशोर
सांसद कौशल किशोर

By

Published : May 16, 2021, 10:20 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस को लेकर हालात कंट्रोल में नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. ऐसे में सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग की है.

सांसद कौशल किशोर का पत्र
सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से कहा है कि "पिछले एक साल से देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. इस दौरान शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित ही है. शिक्षण संस्थान बंद है और बच्चे घरों में कैद हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन पठन पाठन की व्यवस्था की. इससे शिक्षक घर बैठे ही बीमारी से बचते हुए बच्चों को पढ़ाते रहे. पूरे साल हुई ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का शैक्षणिक सत्र खराब नहीं हुआ और शैक्षणिक गतिविधियों में व्यस्त होने के चलते बच्चे किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रसित भी नहीं हुए."

संबंधित खबरें- सांसद कौशल किशोर ने KGMU पर कोविड- नियंत्रण नीति के उल्लंघन का लगाया आरोप


उन्होंने कहा कि "ऑनलाइन पढ़ाई से कोरोना का कोई खतरा नहीं है और बच्चों के शिक्षा में व्यस्त रहने से किसी प्रकार के विकार उत्पन्न होने की संभावना भी कम रहती है. विद्यालय जाने से बच्चों का खेल कूद एवं शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास होता है. संक्रमण काल में बच्चों को खेल के मैदान में तो नहीं भेज सकते लेकिन ऑनलाइन पठन-पाठन के माध्यम से शिक्षा की निरंतरता बनाई रखी जा सकती है." सांसद कौशल किशोर ने कहा कि "ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से पढ़ाई बंद हो जाएगी और बच्चों को गृह कार्य भी नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बच्चों की शिक्षा के हित में स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details