उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सांसद कौशल किशोर ने तहसील कर्मचारियों को किया सम्मानित

लखनऊ में मंगलवार को सांसद कौशल किशोर ने कोरोना योद्धाओं को फूल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी को मास्क, सैनिटाइजर और खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया.

etv bharat
सांसद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By

Published : Apr 29, 2020, 8:55 AM IST

लखनऊ:मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर लगातार करोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को सरोजिनी नगर तहसील कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया.

सांसद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

सांसद कौशल किशोर ने सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचकर वहां मौजूद 108 और 102 एंबुलेंस के ड्राइवर, हेल्पर और अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही बिस्किट, मास्क, सैनिटाइजर भी बांटे.

सफाई कर्मियों को खाद्यान्न सामग्री

उन्होंने सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में रुस्तम विहार, तपोवननगर कॉलोनी पहुंचकर समाजसेवी चंद्र प्रकाश जैन के घर के पास सफाई कर्मियों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल और 100 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी गमछा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट, मनोज सिंह चौहान सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे.

सांसद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

सांसद ने सरोजनीनगर तहसील परिसर में लेखपालों और कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी को मास्क, सैनिटाइजर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details