लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को हराने के लिए विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता शिरकत करेंगे. इस बार बेंगलुरु की इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी शामिल होंगे. पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें जयंत चौधरी नहीं पहुंच पाए थे.
जयंत चौधरी का बड़ा बयान, आरएलडी विपक्षी दलों के साथ बेंगलुरु की बैठक में होगी शामिल - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सांसद जयंत चौधरी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे. उनकी पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिलकर ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगी.
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल का उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है. समाजवादी पार्टी के साथ आरएलडी ने 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ी थी. जिसमें रालोद को काफी फायदा भी हुआ था. राष्ट्रीय लोक दल के वर्तमान समय में 9 विधायक हैं और समाजवादी पार्टी के ही सहयोग से जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद भी बने हैं. ऐसे में गठबंधन का साथ जयंत चौधरी छोड़ना नहीं चाहते हैं.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन को लेकर जो अफवाह उड़ाई जा रही हैं ये भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी जाटों और मुसलमानों के बीच जयंत चौधरी की छवि को नुकसान पहुंचाकर अपना फायदा देख रही है. बीजेपी की यह रणनीति बिल्कुल भी सफल नहीं होगी. राष्ट्रीय लोकदल विपक्षी एकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जरूर जाएंगे. जिससे विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढे़ं- एनडीए में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर, अब योगी सरकार का भी होंगे हिस्सा
यह भी पढे़ं-सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह बोले- बंगाल में खत्म हो गई है ममता की 'ममता', केजरीवाल के पेंच हो गए हैं ढीले