उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सांसद जया बच्चन का नाम गायब

यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. सभी पार्टियां उपचुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर रही हैं. इस बीच सामने आयी सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया. सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेल में बंद आजम खान और अस्पताल में भर्ती पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम तो है, लेकिन पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का नाम इस लिस्ट से गायब है.

By

Published : Oct 22, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 12:16 PM IST

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सासंद जया बच्चन का नाम गायब
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सासंद जया बच्चन का नाम गायब

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लेकिन, इसमें से सपा सांसद जया बच्चन का नाम गायब है. बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के सामने आने के बाद सांसद जया बच्चन ने इसे बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश बताया था. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन पर भी हमला बोला था. इस दौरान जया बच्चन 'थाली में छेद करने वाले' अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थीं.

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. लेकिन, इस बीच समाजवादी पार्टी ने सांसद जया बच्चन से दूरी बना ली है. सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम गायब है. जिसे लेकर पार्टी में अंदर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.

दरअसल पिछले दिनों सांसद जया बच्चन बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर राज्यसभा में दिए अपने बयान के कारण काफी सुर्खियों में थीं. उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. इसके बाद रवि किशन ने भी उन पर पलटवार किया था. जिसके बाद पार्टी ने जया बच्चन के विवादित बयान से किनारा कर लिया था. ऐसे में कुछ लोग स्टार प्रचारकों की लिस्ट से जया बच्चन का नाम गायब होने को उनके विवादित बयान से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण वह चुनाव प्रचार करने में सक्षम नहीं है, इसलिए उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है.

अस्पताल में भर्ती मुलायम और जेल में बंद आजम का लिस्ट में
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव होने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और सांसद आजम खान जेल में हैं. लेकिन, इसके बाद भी उपचुनावों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन दोनों के नाम शामिल हैं.

इन मुख्य प्रचारकों पर है खास जिम्मेदारी
उपचुनाव में मुख्य रूप स्टार प्रचारकों की सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, पार्टी महासचिव प्रो.राम गोपाल यादव, इंद्रजीत सरोज, विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चैधरी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details