सीतापुर:जनपद के मोहनलालगंज क्षेत्र सांसद कौशल किशोर ने सिधौली कस्बे में कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, स्वच्छता कर्मियों व मीडिया कर्मियों को पुष्प देकर सम्मानित किया. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन है, ऐसे महौल में कुछ लोग अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
सीतापुर में सांसद ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान सोमवार को सीतापुर जिले के सिधौली कस्बे में मोहनलाल गंज के सांसद कौशल किशोर ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान सांसद ने कोरोना वारियर्स को सैनिटाइजर, मास्क, फल भेंट किए और ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
सांसद ने जागरूकता का पढ़ाया पाठ
कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के दौरान सांसद कौशल किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस कठिन परिस्थिति के समय कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले. साथ ही घर में भी समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करता रहे. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जो लोग जान दांव पर लगा कर कार्य कर रहे हैं, देश की जनता सदा उनकी आभारी रहेगी.
इसे पढ़ें- पिता के निधन की खबर से भी कमजोर नहीं पड़े सीएम योगी, कोरोना से लड़ाई में करते रहे मीटिंग