लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके बावजूद पुलिस और सफाई कर्मी अपना-अपना काम कर रहे हैं. इसको देखते हुए मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने कर्मचारियों को सम्मानित किया है.
लखनऊ: सांसद ने पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को किया सम्मानित - कोरोना वायरस की बड़ी खबर
मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर अमौसी पहुंचे. यहां उन्होंने सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों को पुष्प गुच्छ और मास्क देकर सम्मानित किया.
उन्होंने पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ सरोजनी नगर प्रथम वार्ड नम्बर 4 के सभी सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ और मास्क देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद और वार्ड के पार्षद गौरी, हाइडिल चौराहे पर पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने चौकी इंचार्ज रामा नन्द पटेल और उनके स्टाफ को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
पार्षद राम नरेश रावत ने कहा कि सभी से निवेदन है कि आप लोग घरों में ही रहें. हाथों को साबुन से धोएं, मास्क या रुमाल का इस्तेमाल करें. बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें.