लखनऊःएमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का आज लखनऊ में निधन हो गया है. लालजी टंडन का अंतिम संस्कार लखनऊ के गुलाला घाट पर किया जाएगा. बता दें कि लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लालजी टंडन की सेहत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बीते 11 जून को मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. 15 जून के बाद से उनकी सेहत अधिक खराब होने लगी थी.
लालजी टंडन का गुलाला घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार देश भर में फैली शोक की लहर
लखनऊ के पूर्व सांसद व एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह 5:35 बजे निधन हो गया है. लालजी का निधन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हुआ है. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि लालजी जी की मृत्यु हृदय गति रुकने और मल्टीपल ओर्गन फैलियर की वजह से हुई है.
लालजी टंडन के निधन की खबर मिलते ही देश भर में शोक की लहर फैल गई. लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. लालजी टंडन के सरकारी आवास पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
लालजी टंडन के पैतृक आवास पर लगी लोगों की भीड़
लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को मेदांता अस्पताल से उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया था. यहां से लालजी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास सोंधीटोला चौक में ले जाया जाएगा. लखनऊ के चौक स्थित सोंधी टोला इलाके में भी शोक की लहर फैली है. लालजी के चाहने वालों का उनके पैतृक आवास पर आना-जाना शुरू हो गया है. लालजी के करीबी व रिश्तेदार अंतिम दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे पढ़ें- लालजी टंडन के निधन से शोक की लहर, PM-CM सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि