उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया - लखनऊ समाचार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. लालजी टंडन की सेहत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

etv bharat
राज्यपाल लालजी टंडन.

By

Published : Jun 15, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 9:50 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सेहत खराब होने के बाद भर्ती किये गये थे. आज मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल व भाजपा नेता लालजी टंडन की सेहत खराब हो जाने के बाद राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनको यूरोलॉजी और पेट से संबंधित शिकायत थी. जिसके बाद मेदांता के डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया गया. प्राथमिक स्तर पर शुरुआती इलाज में डॉक्टर द्वारा उनके सभी रूटीन चेकअप किए गए. मेदांता हॉस्पिटल में बीते 2 दिनों से उनका उपचार किया जा रहा था. जिसके बाद आज जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में यह साफ किया गया है कि सांस की बीमारी, पेशाब की परेशानी होने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. विशेषज्ञों द्वारा उनका परीक्षण किया गया. प्रशिक्षण के उपरांत पेट में रक्त का स्त्राव बढ़ गया. जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन भी किया गया था, जोकि सफल रहा.

इसके बाद उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया और आज उन्हें किडनी और लीवर में दिक्कत होने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनकी हालत अभी गंभीर है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details