लखनऊ :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा के महासचिव को पत्र भेजकर एसटी हसन को लोकसभा में नेता सदन नियुक्त किए जाने की जानकारी दी है.
मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन लोकसभा में सपा के नेता सदन नियुक्त - एसटी हसन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा के महासचिव को पत्र भेजकर एसटी हसन को लोकसभा में नेता सदन नियुक्त किए जाने की जानकारी दी है.
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के वर्तमान समय में तीन सांसद हैं. मुरादाबाद से एसटी हसन, संभल लोकसभा सीट से शफीकुर्रहमान बर्क व मैनपुरी उप चुनाव जीतकर संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाली डिंपल यादव हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अखिलेश यादव ने मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को नेता सदन नियुक्त किया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पांच लोकसभा सीट जीतने में सफल हुई थी. बाद में दो सीटों रामपुर, आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी चुनाव हार गई थी. इस समय समाजवादी पार्टी के तीन सांसद लोकसभा में हैं. जो समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
यह भी पढ़ें : चार दिन में पकड़ी गई 200 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी, बैकफुट पर सरकार