लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से अपील की है. जिसके बाद मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों से जनता कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग करने की अपील की है. सांसद कौशल किशोर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 22 मार्च को सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि धीरे-धीरे यह बीमारी भयानक रूप ले रही है. इस वायरस की रोकथाम के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें और पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें.
सांसद ने की 'जनता कर्फ्यू' के पूर्ण सर्मथन की अपील - mp kaushal kishore
पीएम मोदी की अपील के बाद मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने लोगों से जनता कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग करने की अपील की है जिससे की कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाया जा सके.
सांसद कौशल किशोर
इसे भी पढ़ें-बलिया: निर्भया को मिला इंसाफ, 7 साल बाद पैतृक गांव में मनाई गई होली
सांसद ने कहा कि घबराने की बजाय जागरूकता के साथ दैनिक कार्यों को करें. ज्यादा से ज्यादा सेनिटाइजर और साबुन का प्रयोग करें. घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि इस जागरूकता की मुहीम में हिस्सा लेकर स्वस्थ राष्ट्र की रक्षा सुनिश्चित करें.