उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP GIS-2023: कौशल विकास सेक्टर में हुए 7 हजार करोड़ के एमओयू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बातें - Chief Minister Yogi Adityanath

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतिम दिन 'री इंवेंटिंग स्किल डेवलपमेन्ट ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश' सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशकों को अवसरों और संभावनाओं की जानकारी दी.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

By

Published : Feb 12, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ: प्रत्येक सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, बस जरूरत है स्किल को डेवलप करने की. उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश होने से निजी और सरकारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरियां आएंगी. मगर इसके लिए हमें स्किल्ड मैनपॉवर की जरूरत होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल विकास के इसी मूल भावना को प्रोत्साहित करती है. ये बातें रविवार को राजधानी के वृन्दावन योजना में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तीसरे और अंतिम दिन वशिष्ठ हॉल में आयोजित 'री इंवेंटिंग स्किल डेवलपमेन्ट ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश' विषय पर विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही.

कौशल विकास सेक्टर में हुए 7 हजार करोड़ के एमओयू.

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान निवेशकों, स्टेक होल्डर्स को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लखनऊ आकर इस बार वाकई में बहुत आनंद आया. निवेशकों के लिए पूरा शहर सजा हुआ है. भारत के अमृत काल में प्रवेश के दौरान उत्तर प्रदेश का ये आगाज शानदार है. ये निवेश राज्य के हर युवा के भविष्य को उज्जवल करने वाला है. भारत को विकसित देश बनाने में सबसे बड़ा योगदान कौशल विकास क्षेत्र का होगा. दुनिया भर की सरकारें इसे महसूस कर रही हैं. हमें अगर लंबी छलांग लगानी है तो अपने युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें भविष्य के रोजगारों के लिए तैयार करना होगा. देश की युवा शक्ति को सही दिशा में चैनलाइज किया जाए तो अवसरों की कहीं कोई कमी नहीं होगी. अवसर बहुत हैं, काम करने की क्षमता वाले युवा मैनपॉवर चाहिए.

री इंवेंटिंग स्किल डेवलपमेन्ट ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश सत्र में मौजूद लोग.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को आद्योगिक प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित हैं. बीते 6 साल में यूपी से गुंडा, माफिया को खत्म करने का काम हुआ है, व्यापारी वर्ग सुरक्षित हुआ है. महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. उन्हें शाम की शिफ्ट में काम करने में अब डर नहीं लग रहा. पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को बहुत से अवसर उपलब्ध कराए हैं. देश के युवाओं को अब स्किल डेवलपमेंट का महत्व समझ में आ रहा है. स्किल डेवलपमेंट के लिए किए गए मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि युवाओं का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बढ़ता ही जा रहा है. पीयूष गोयल ने स्किलिंग, ट्रेनिंग और वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर देते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेन्ट का क्षेत्र कभी खत्म होने वाली चीज नहीं, ये लगातार सीखने वाली चीज है. आज एआई, मशीन लर्निंग जैसी नई टेक्नोलॉजी के साथ हमें अपने युवाओं को जोड़ना होगा. युवाओं को भी खुद को बदलती हुई दुनिया से जोड़ते हुए केवल सरकारी नौकरी के पीछे भागने की जगह अपने हुनर से नौकरी पैदा करने वाला बनना होगा. इसके अलावा हमें अपने बुनकरों, श्रमिकों और कारीगरों के कौशल को भी विकसित करना होगा, ताकि उनके उत्पाद बेहतर पैकेजिंग के साथ दुनिया के बाजार तक पहुंचे.

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. आने वाले 25 वर्ष का अमृत काल में उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया है. निवेश अनुकूल वातावरण प्रदेश में निर्मित किया गया है. जिस कारण देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु आकर्षित हो रहे है. निवेशकों के उत्तर प्रदेश में आने और अपने उद्योगों को लगाने एवं आगे बढ़ाने में कुशल एवं हुनरमंद युवाओं की आवश्यकता होगी, जिसे व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन द्वारा हुनरमंद युवाओं को देकर पूरा किया जायेगा.

प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन सुभाष चन्द्र शर्मा ने 'री इंवेंटिंग स्किल डेवलपमेन्ट ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश' विषय पर प्रकाश डाला. प्रमुख सचिव ने बताया कि विभाग 7 हजार करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश को लाने में सफल रहा है. इन निवेश प्रस्तावों से अगले 05 वर्षों में 7.50 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

UP GIS-2023: दिग्गज कलाकारों और नेताओं ने की सीएम योगी और फिल्म सिटी की तारीफ, जानिए क्या कहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details