लखनऊ: राजधानी लखनऊ का संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एसजीपीजीआई) अपने 37 वर्षों को पूरा कर चुका है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्री और तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर एसजीपीजीआई ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ सात करोड़ का एमओयू साइन किया है. इसके तहत एसजीपीजीआई एक मुख्य केंद्र बनेगा जो प्रदेश के छह अलग-अलग मेडिकल कॉलेजेस के आईसीयू को अपग्रेड करने का काम करेगा.
एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमन ने बताया कि जहां एक ओर उन्हें स्थापना दिवस की खुशी है, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ साइन हुआ एमओयू भी एसजीपीजीआई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. डायरेक्टर ने बताया कि हब एंड स्पोक मॉडल के तहत एसजीपीजीआई ने प्रदेश के 6 पेरिफेरल मेडिकल कॉलेज को चुना है, जिसमें आईसीयू की व्यवस्था को अपग्रेड किया जाएगा. इसमें एसजीपीजीआई एक ट्रेनिंग सेंटर के रूप में काम करेगा.