उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय और टीआईई के बीच एमओयू हस्ताक्षर

यूपी की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 सितंबर को शैक्षिक भागीदारी के रूप में the indus entrepreneurs (टीआईई) लखनऊ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Sep 30, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय और टीआईई के बीच बुधवार को एमओयू हस्ताक्षरित हुआ. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज 30 सितंबर को शैक्षिक भागीदारी के रूप में the indus entrepreneurs (टीआईई) लखनऊ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि टीआईई एक वैश्विक संगठन है, जो कि सिलीकान वैली यूएसए में अग्रणी उद्यमियों द्वारा स्थापित किया गया है. वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर जाना जाता है. टीआईई का मिशन परामर्श नेटवर्किंग, शिक्षा, वित्त पोषण और समुदाय के विकास के लिए उधमिता को बढ़ावा देना है.


एमओयू पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और टीआईई लखनऊ अध्यक्ष आशीष कौल ने हस्ताक्षर किए. मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्टार्टअप इको सिस्टम विकसित करने की मुहिम में यह एमओयू विश्वविद्यालय को विभिन्न तरीकों से लाभान्वित करेगा. छात्रों के लिए इंटर्नशिप और अन्य प्रसांगिक अनुभव प्राप्त करने में पाठ्यक्रम के विकास में सेमिनार और उद्योग सम्मेलन आयोजित करने और अन्य पारस्परिक रूप से लाभप्रद उपक्रमों को आगे बढ़ाने में होगा.

इस एमओयू समझौता हस्ताक्षरित के दौरान इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अरविंद मोहन (डीन एकेडमिक), प्रोफेसर एके सिंह (एडिशनल डीन एकेडमिक्स), डॉ. किरण लता डंगवाल (एडिशनल डिन एकेडमिक्स) टीआईई से कुशल भार्गव की मौजूदगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details