लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान अब विशेषज्ञता के साथ ही संसाधनों को भी साझा करेंगे. इससे उच्च कोटि के शोध में सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. इसके लिए मंगलवार को सीएसआईआर-एनबीआरआई और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय सहित अन्य विभागों के डीन मौजूद रहे.
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के छात्रों, अनुसंधान विद्वानों, वैज्ञानिकों और संकायों की भागीदारी के माध्यम से बहु-अंतर्विज्ञानी और बहु-अनुशासनात्मक अनुसंधान गतिविधियों को साझा करना, विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करना है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि इस ज्ञापन से हम उच्च कोटि के शोध की उम्मीद दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शोधार्थियों से कर सकते हैं.