उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू और एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर - lucknow news

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. अब दोनों को बीच सहयोग और बढ़ेगा.

लखनऊः
लखनऊ

By

Published : Apr 5, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊः किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य सोमवार को एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. इस एमओयू पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के रजिस्ट्रार नन्द लाल सिंह ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति दी.

शोधकार्यों पर मिलकर करेंगे काम
इस एमओयू के तहत, अब दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त सहयोगात्मक अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधिओं के संदर्भ में राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और विश्वविद्यालयों के बीच घनिष्ट संबंध रहेंगे. छात्रों के निबंध और इंटर्नशिप ,संयुक्त कार्यशाला सम्मेलन और संगोष्ठी, संकाय विकास कार्यक्रम एवं अन्य ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए अंतर संस्थागत दौरे व अन्य सहयोगी कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

मौजूद रहे ये लोग
इस दौरान मुख्य रूप से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, प्रो. एए सोनकर अधिष्ठाता सर्जरी विभाग, प्रो. एस के द्विवेदी अधिष्ठाता कॉर्डियोलॉजी, प्रो. एसएन शंखवार अधिष्ठाता यूरोलॉजी एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details