उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात यूनिवर्सिटी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने शोध करेंगे साझा - gujarat university

राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में  'जान है तो जहान है' कि तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू साइन भी हुआ.

etv bharat
दो विश्वविद्यालयों के बीच हुआ एमओयू साइन.

By

Published : Jan 13, 2020, 7:01 PM IST

लखनऊ:राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 'जान है तो जहान है' कि तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रांगण में वृक्षारोपण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

दो विश्वविद्यालयों के बीच हुआ एमओयू साइन.

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एनीमिया एक घातक बीमारी है, जिससे बचने के लिए सभी को जागरूक रहना चाहिए. इसके लिए विश्वविद्यालय को भी सभी छात्राओं का एनीमिया चेकअप भी कराना चाहिए, जिससे उनका पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहे.

दो विश्वविद्यालयों के बीच हुआ एमओयू साइन
इस कार्यक्रम में गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू साइन हुआ, जिसमें यह कहा गया कि शोध और तकनीकी संबंधी पढ़ाई जो भी होगी वह दोनों विश्वविद्यालयों के बीच आपसी सामंजस्य के बीच कराई जाएगी.

कानपुर यूनिवर्सिटी में छात्राओं का चेक कराया गया हिमोग्लोबिन
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अभी हाल ही में मैंने कानपुर यूनिवर्सिटी में सभी छात्राओं का हिमोग्लोबिन और एनीमिया का चेकअप करवाया था. इसमें लगभग 51% छात्राएं अनफिट पाई गईं, जिनमें हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई. कई छात्राओं को तो 6 पॉइंट हिमोग्लोबिन या किसी को 7 पॉइंट हिमोग्लोबिन पाया गया. यदि इस तरह की बीमारियां छात्र और छात्राओं में बनी रहती हैं तो वह अपने शरीर का विकास कैसे करेंगी.

उनका कहना था कि यदि शारीरिक विकास ही सही से नहीं होगा तो पढ़ाई कैसे कर पाएंगे. इसी को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों को यह चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं का समय-समय पर चेकअप भी करवाते रहें, जिससे उनका शारीरिक विकास होता रहे.

इसे भी पढ़ें:-CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details