रायपुर/लखनऊ कांग्रेस के वेटरन लीडर मोतीलाल वोरा के निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर है. सोमवार को दिल्ली के निजी अस्पताल में मोतीलाल वोरा का निधन हो गया. वह 92 साल के थे. मोतीलाल वोरा का मंगलवार को दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9.30 बजे मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा. रायपुर के राजीव भवन में मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वोरा के पार्थिव शरीर को दुर्ग ले जाया जाएगा. जहां दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद शाम 4.30 बजे मोतीलाल वोरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें-कांग्रेस के कद्दावर नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मोतीलाल वोरा के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वह कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे. 92 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी रही, हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए.
पढ़ें: कांग्रेस के 'खजांची' ने दुनिया को कहा अलविदा, ऐसा रहा पत्रकारिता से लेकर राजनीति का सफर
आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं. हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे. उनके अलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है.सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपना प्रिय मुख्यमंत्री खो दिया.