लखनऊ:राजधानी लखनऊ की श्वेता मनोचा और बेटी अयाना मनोचा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. इनके वीडियोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. श्वेता बताती हैं कि अब तो दूसरे शहर के लोग भी हमें पहचान जाते हैं. श्वेता कहती हैं कि परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल होना बेहद जरूरी है. फिर चाहे वह मां-बेटी का रिश्ता हो या बाप बेटे का. बच्चे वही सीखते हैं जो बचपन से उन्हें सिखाया और बताया जाता है. समाज में हर वर्ग के लोग हैं सभी को अपने आप से बाहर आकर घर परिवार को समय देना होगा. तभी एक संयुक्त और हंसी-खुशी भरा परिवार रह पाएगा.
उन्होंने बताया कि मजाक-मजाक में ही मैंने अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट पर साल 2019 में वीडियो अपलोड किया था. वह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ. लाखों लोगों ने उस वीडियो को लाइक और शेयर किया. वह एक वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर लोगों ने पहुंचा दिया. पब्लिक का प्यार मिला और जब इतना सहयोग मिला तो आगे वीडियो बनाने और फेसबुक पेज बनाने के बारें में सोचा. इसके बाद फेसबुक पेज, इस्टांग्राम बनाया और आज लाखों फॉलोवर्स हैं. मीलियन्स लोग वीडियोज़ को देखते हैं. श्वेता ने बताया कि दरअसल लोगों को मां-बेटी का तालमेल पसंद आया इसलिए लोगों ने हमें इतना प्यार दिया. इसके लिए घर वालों का सहयोग हमेशा मिलता रहा. हसबैंड ने हमेशा साथ दिया.
सोशल मीडिया पर मां श्वेता और बेटी अयाना की बांडिग ने मचा रखी है धूम, लाखों लोग हैं इनके दीवानें - मां श्वेता और बेटी अयाना की बांडिग ने मचा रखी है धूम
कोरोना काल में मजाक से शुरू हुई एक पहल आज शोसल मीडिया पर छा चुकी है. लखनऊ की रहने वाली श्वेता मनोचा और उनकी बेटी अयाना मनोचा ने मजाक-मजाक में साल 2019 में लॉकडाउन के दौरान अपने डांस वीडियोज को शोसल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया था. जिसके बाद अब आलम यह है कि उनके लाखों फालोवर्स हैं. उनके वीडियोज के व्यूज मिलियंस में जाते हैं. बेटी और मां की इस बांडिग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
मां श्वेता और बेटी अयाना की जबरदस्त है बांडिग.
वहीं बेटी अयाना बताती हैं कि बहुत अच्छा लगता है. यह सब मम्मा की वजह से पॉसिबल हो पाया है. मम्मा हमेशा से मुझे दोस्त की तरह मानती है. मैं खुलकर उनके साथ रहती हूं. मुझे पता रहता है कि मैं कुछ भी करूं मेरी मम्मा मेरे पीछे हमेशा खड़ी है तो कभी डर नहीं लगता.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ आए और मक्खन मलाई का स्वाद नहीं चखा तो क्या खाक लखनऊ आए