आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा, मां ने किया सैल्यूट - navneet sikera promoted adg
आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा ने अपने अनुभव को फेसबुक पर साझा किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि, जब मैंने यह जानकारी अपनी मां को दी तो उन्होंने सैल्यूट कर बधाई दी. उनके इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है.
![आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा, मां ने किया सैल्यूट आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10144962-thumbnail-3x2-img.jpg)
आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह कई आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए गए थे. बुधवार को राजधानी लखनऊ में आईजी से एडीजी बनाए गए अधिकारियों को प्रमोशन बैज दे दिया गया. प्रदेश में 1996 बैच के आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर के लिए जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने अपने फेसबुक पर परिवार के साथ अनुभव को भी साझा किया है.