उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा, मां ने किया सैल्यूट - navneet sikera promoted adg

आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा ने अपने अनुभव को फेसबुक पर साझा किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि, जब मैंने यह जानकारी अपनी मां को दी तो उन्होंने सैल्यूट कर बधाई दी. उनके इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है.

आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा.
आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा.

By

Published : Jan 6, 2021, 11:08 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह कई आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए गए थे. बुधवार को राजधानी लखनऊ में आईजी से एडीजी बनाए गए अधिकारियों को प्रमोशन बैज दे दिया गया. प्रदेश में 1996 बैच के आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर के लिए जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने अपने फेसबुक पर परिवार के साथ अनुभव को भी साझा किया है.

आईजी से एडीजी बने नवनीत सिकेरा का फेसबुक पोस्ट.
प्रदेश में 1996 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों का पिछले सप्ताह प्रमोशन हुआ. इन अधिकारियों में आईजी नवनीत सिकेरा का भी नाम शामिल है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट से अपनी प्रमोशन की जानकारी मां को दी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर परिवार के साथ साझा किए अनुभव को बताया. उन्होंने लिखा कि वह अपने पिता को मिस कर रहे हैं. वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने अपनी मां को यह जानकारी दी, तो उन्होंने नवनीत सिकेरा को सैल्यूट कर बधाई दी. नवनीत सिकेरा के इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details