उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान बनी सौतेली मां, 6 साल की बच्ची पर डाला खौलता तेल, चिमटे से दागा - ठाकुरगंज थाना लखनऊ

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना (Thakurganj police station Lucknow) क्षेत्र में एक मां ने अपनी गोद ली गई 6 साल की बेटी पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. इतना हीं नहीं सौतेली मां ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलते हुए चिमटे से जला दिया.

etv bharat
बच्ची की सांकेतिक फोटो

By

Published : Jul 14, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज थाना (Thakurganj police station Lucknow) के अंतर्गत शांतिनगर एक महिला ने अपनी गोद ली गयी 6 साल की मासूम बेटी के प्राइवेट पार्ट में खौलता हुआ तेल डाल दिया. इससे मासूम बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद महिला के पति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी देते पीड़ित बच्ची के फूफा शत्रोहन राठौड़

लखनऊ के कैम्पबेल रोड में खस्ता की दुकान लगाने वाले अजय राठौड़ ने बताया कि उनकी कोई भी संतान नहीं थी. इस वजह से 7 फरवरी 2022 को 6 साल की बच्ची खुशी को गोद लिया था. जब वह 8 जुलाई को दुकान में था, तो उसे पता चला कि उसकी बेटी झुलस गई है. घर जाने पर पत्नी ने बताया कि गलती से मासूम पर चाय गिर गई थी. बेटी ने पिता अजय को बताया कि मां ने खस्ता बनाने के लिए कढ़ाई में खौल रहे तेल को चिमटे से लेकर उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था. अजय ने बताया कि ये बात सामने आते ही उसकी पत्नी मायके चली गई.

खाना मांगने पर फेंका खौलता तेल

पीड़ित बच्ची के फूफा शत्रोहन राठौड़ ने कहा कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि उनके साली की गोद ली गई बेटी जल गई है, वैसे ही वो घर पहुंचे, जहां अजय ने हादसे के बारे के उन्हें बताया. यही नहीं पीड़ित बच्ची ने भी गोद लेने के बाद से ही उसके साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बताया. शत्रोहन के मुताबिक, मासूम ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उसकी मां पूनम उसे बेवजह मारती पीटती थी. यहीं नहीं सिर्फ खाना मांगने पर उसकी मां ने उसके ऊपर गर्म तेल फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें:ट्रांसफर में गड़बड़ियों पर जांच कमेटियां आज देंगी रिपोर्ट, सीएम योगी लेंगे बड़ा एक्शन

जल्लाद मां हुई गिरफ्तार

ठाकुरगंज थाना प्रभारी हरिश्चंद्र के मुताबिक, बुधवार को उन्हें अजय राठौड़ ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गोद ली गयी बेटी के प्राइवेट पार्ट में तेल डालने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया है. वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 14, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details