उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैगस्टर की मां बोलीं, 'भगवान ने ही बचाई विकास की जान' - उज्जैन पुलिस

यूपी के कुख्यात पांच लाख के इनामी बदमाश को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद विकास की मां से उनका पक्ष जानने के लिए बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हर साल मंदिर पर शृंगार के लिए वहां जाता था. उन्होंने ही उसकी जान बचाई है.

etv bharat
कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मां

By

Published : Jul 9, 2020, 2:11 PM IST

लखनऊः कानपुर हत्याकांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांच लाख के इनामी बदमाश को उज्जैन पुलिस ने महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि बीते 2 जून की रात कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं अपराधी विकास दुबे भागने में कामयाब हो गया था. कानपुर की घटना के बाद पुलिस विकास दुबे की तलाश कर रही थी.

भगवान की कृपा से विकास बच गया
मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में यूपी के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद विकास की मां सरला देवी देवी ने बताया कि विकास महाकालेश्वर के दरबार में शृंगार करने गया था. उसने बहुत बड़ा पाप किया है, जिसके कारण पुलिस उसे लगातार ढूंढ़ रही थी. सभी को मालूम था कि उसका एनकाउंटर हो जाएगा, लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था. भगवान की महिमा है, जिससे विकास आज जिंदा है.

कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मां ने मीडिया से की बातचीत.

हर साल जाता था महाकालेश्वर मंदिर
यूपी के कुख्यात पांच लाख के इनामी बदमाश को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने यूपी पुलिस की नाक में दम कर रखा था. विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की कई टीमें दिन-रात छापेमारी कर रही थीं.

विकास की मां सरला देवी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. विकास की मां ने कहा कि वह हर साल महाकालेश्वर के दरबार में शृंगार करने जाता था. इस बार भी वह महाकालेश्वर मंदिर गया था. भगवान ने उसे बचा लिया है, सरकार को जो उचित लगेगा वह कार्रवाई करेगी.

विकास की मां को टीवी से मिली गिरफ्तारी की जानकारी
आठ पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने कानपुर हत्याकांड के छठे दिन गिरफ्तार किया है. इस दौरान विकास की मां सरला देवी ने बताया कि उन्हें गिरफ्तारी की सूचना टीवी से मिली है. विकास दुबे की मां लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रहती हैं. उन्होंने कहा कि उनको सरकार से कोई अपील नहीं करनी है. सरकार सक्षम है, जैसा चाहे कार्रवाई कर सकती है.

इसे पढ़ें-कानपुर शूटआउट का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details