लखनऊ :प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. एसिड अटैक पीड़िता को बेहतर इलाज दिलाने के लिए उसकी मां और दो बहनें सीएम आवास के चक्कर लगा रही हैं. वहीं सीएम योगी के अधिकारी और कर्मचारी न ही महिलाओं को सीएम से मिलने दे रहे हैं और न ही इनकी मदद कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- आगरा के रहने वाले मुकेश वर्मा ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब डाल दिया.
- इस एसिड अटैक से पीड़िता की आंखें चली गईं और चेहरे सहित शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.
- घटना के बाद पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.