उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी पर डाला तेजाब, मदद के लिए सीएम आवास के चक्कर काट रहे परिजन - agra news

आगरा में एक पति ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब डाल दिया, जिससे उसकी आंखें चली गईं. वहीं पीड़िता के परिजन मदद के लिए सीएम आवास के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो सीएम से मिलने दिया जा रहा है और न ही कोई मदद की जा रही है.

मदद की गुहार लगाते परिजन.

By

Published : May 14, 2019, 11:46 AM IST

लखनऊ :प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. एसिड अटैक पीड़िता को बेहतर इलाज दिलाने के लिए उसकी मां और दो बहनें सीएम आवास के चक्कर लगा रही हैं. वहीं सीएम योगी के अधिकारी और कर्मचारी न ही महिलाओं को सीएम से मिलने दे रहे हैं और न ही इनकी मदद कर रहे हैं.

सीएम योगी से मदद मांगने लखनऊ पहुंचे थे परिजन.

क्या है पूरा मामला

  • आगरा के रहने वाले मुकेश वर्मा ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब डाल दिया.
  • इस एसिड अटैक से पीड़िता की आंखें चली गईं और चेहरे सहित शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.
  • घटना के बाद पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मेरे दामाद ने मेरी बेटी के ऊपर तेजाब डाल दिया. हम सीएम योगी से मिलने आए हैं, लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा है.
-पीड़िता की मां

सीएम योगी के पास बड़ी उम्मीद से आए, ताकि मेरी बहन का इलाज अच्छे से हो जाए, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.
-पीड़िता की बहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details