उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध, जानिए क्या बोले लोग - people worried due to milk price hike

मदर डेयरी ने शनिवार को दूध के मूल्य में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की. दूध के दाम बढ़ने का कारण मौसम में बदलाव बताया जा रहा है. दूध के दामों में बढ़ोतरी से लोग काफी परेशान हैं. दूध के नए दाम रविवार से लागू हो गए हैं.

etv bharat
मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम.

By

Published : Dec 15, 2019, 1:03 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रहने वाले लोगों की जेबों पर महंगाई का थोड़ा-सा बोझ बढ़ने वाला है. एक बार फिर मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जिसकी घोषणा शनिवार को मदर डेयरी ने की है. दूध के नए मूल्य रविवार सुबह से लागू हो गए हैं. वहीं दूध के दाम बढ़ाए जाने की बात से लोग परेशान दिख रहे हैं.

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम.


मौसम में बदलाव से बढ़े दाम
जानकारी के मुताबिक मदर डेयरी ने शनिवार को दूध का मूल्य 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की. इसका कारण मौसम में बदलाव बताया जा रहा है. मौसम में बदलाव और अन्य प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों की वजह से अनेकों राज्यों में दूध के उत्पादन में भारी कमी आई है. ऐसे में दुग्ध उत्पादकों को मदर डेयरी की ओर से किए जाने वाले भुगतान पर भी असर पड़ रहा है.


दूध की नई कीमत
टोकन दूध अब तक 40 रुपये प्रति लीटर मिलता था. उसकी कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. पॉली पैक में फूल क्रीम दूध अब तक 53 रुपये प्रति लीटर मिलता था, जिसकी कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.


आधा लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी गई है. वहीं आधा लीटर फूल क्रीम प्रीमियम दूध की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. टोंड दूध अब तक 42 रुपये प्रति लीटर मिलता था, जिसकी कीमत प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई है. वहीं डबल टोंड दूध अब तक 36 रूपये प्रति लीटर मिलता था. उसकी कीमत 3 रुपये बढ़कर 39 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.


सरकार कोई कदम उठाए
बढ़ते दूध की कीमतों को सुनकर लोग परेशान हैं. लोग इसे चिंता का विषय बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह से दूध के दाम नहीं बढ़ने चाहिए. सरकार को इस पर कोई कदम उठाना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके.

इसे भी पढ़ें:- साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, साथ में दी ये सलाह

दूध से संबंधित चीजों के बढ़ेंगे दाम

लोगों का कहना है कि अचानक इस तरह से दूध के दाम बढ़ने से दूध तो महंगा हो ही गया है. वहीं अब दूध से संबंधित सामानों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी. दूध के साथ-साथ दही, पनीर, मिठाइयों जैसे अनेकों सामान महंगे हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details