लखनऊः राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नविवाहित गंभीर रूप से जली हालत में मिली. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. ये मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रजनी खंड की घटना है. पीड़ित मां की तहरीर पर पति सहित सभी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
विमला देवी रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र की रहने वाली है. विमला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सौम्या का विवाह दिनांक 14 मई 2021 को सोनू दीक्षित पिता कान अशोक कुमार दीक्षित रजनी खंड लखनऊ के साथ किया था. आरोप है कि विवाह के उपरान्त ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे दहेज के लिए रोज मारापीटा जा रहा था.