उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 26 लाख से ज्यादा लोगों को लगी बूस्टर डोज

यूपी में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. वहीं सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिये. हालांकि राज्य की 87 फीसदी व्यस्कों को कोरोना टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं 26 लाख लोगों को बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है.

ETV BHARAT
CORONA

By

Published : Apr 18, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. राज्य में सोमवार को बूस्टर डोज का आंकड़ा 26 लाख को पार कर गया.

30 करोड़ 80 लाख को लगी डोज: यूपी में अब तक कुल 30 करोड़ 80 लाख 33 हजार 795 डोज लगाई गई है. इसमें 16 करोड़ 93 लाख लोगों को पहली डोज लगी. जबकि 13 करोड़ 60 लाख से अधिक को दूसरी डोज लगी है. 15 से 17 साल तक के 1 करोड़ 31 लाख 87 हजार 177 को पहली डोज जबकि 85 लाख 14 हजार 303 किशोरों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल तक के 31लाख 77हजार192 बच्चों को पहली जबकि 2,190 बच्चों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में 87 फीसदी वयस्क लोगों ने दोनों डोज ले ली है.

यह भी पढ़ें : यूपी में बूस्टर डोज के लिए 10 गुना ज्यादा बढ़ाए गए सेंटर

ऑन द स्पॉट पंजीकरण:यूपी में डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है. सोमवार को 9,034 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 8,962 सरकारी व निजी 71 केंद्र हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details