लखनऊ:यूपी में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. राज्य में सोमवार को बूस्टर डोज का आंकड़ा 26 लाख को पार कर गया.
30 करोड़ 80 लाख को लगी डोज: यूपी में अब तक कुल 30 करोड़ 80 लाख 33 हजार 795 डोज लगाई गई है. इसमें 16 करोड़ 93 लाख लोगों को पहली डोज लगी. जबकि 13 करोड़ 60 लाख से अधिक को दूसरी डोज लगी है. 15 से 17 साल तक के 1 करोड़ 31 लाख 87 हजार 177 को पहली डोज जबकि 85 लाख 14 हजार 303 किशोरों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल तक के 31लाख 77हजार192 बच्चों को पहली जबकि 2,190 बच्चों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में 87 फीसदी वयस्क लोगों ने दोनों डोज ले ली है.