लखनऊ:उत्तर भारत सहित कई प्रदेशों में मौसम खराब होने की वजह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली जाने वाली उड़ाने अपने समय से विलंब चल रही हैं. खराब मौसम ने यातायात की व्यवस्था को चरमा दिया है. वहीं, यात्रा करने वाले लोगों को खराब मौसम व लेटलतीफी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम खराब होने के कारण दिन भर उड़ाने विलंबित रही.
गो एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या G8171 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब, इंडिगो की पटना जाने वाली उड़ान संख्या 6E6133 अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब रही. इंडिगो की शारजाह जाने वाली उड़ान संख्या 6E 1407 अपने निर्धारित समय सुबह 10:50 से 47 मिनट विलंब 1137 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह इंडिगो की देहरादून जाने वाली उड़ान, दिल्ली, बेंगलुरु व चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान भी अपने तय समय से आधा घंटा विलंब से उड़ान भर सकी. इंडिगो की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6E6245 2 घंटे विलंब से रवाना हो सकी. स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG13 9 व गो एयर की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या G8006 अभी तक उड़ान नहीं भर सकी है.